एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव के अवसर पर पूजा समिति द्वारा बच्चों और महिलाओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली और मूर्तिकला प्रतियोगिताओं में भी भारी संख्या में…
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव पर पूजा समिति द्वारा बच्चों एवं महिलाओं हेतु एकल/ समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों के साथ-साथ नगर परिसर की महिलाओं नें भाग लिया एवं अपनी-अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की। रविवार को नगर परिसर में रहने वाले सभी नगरवासियों हेतु रंगोली, मूर्तिकला, पुजा थाली सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों नें भाग लिया एवं मनमोहक भगवान गणेश की मूर्ति एवं रंगोली बनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी के द्वारा बनाई गई मनमोहक गणेश मूर्ति एवं रंगोली की सराहना की गई। मंदिर समिति द्वारा गणेश उत्सव के नौवा दिन वृहद रूप से भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणवासियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्लू आर) संजय मदान, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, विशेष अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख विंध्याचल राकेश अरोड़ा, अन्य महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की सदस्याएं, पुजा समिति के सभी सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।