यूपी के अलीगढ़ एक गैर समुदाय की युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए बचाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि उसे एक हिंदू लड़के से प्यार हुआ है, वह हिंदू धर्म को मानती हुए अपनाना चाहती है। दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
ये घटना खैर थाना क्षेत्र का है। कस्बे के एक मोहल्ला की रहने वाली लड़की की अलीगढ़ पलवल रोड स्थित एक युवक के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय बीत जाने के बाद लड़की और लड़के दोनों ने जिम ज्वाइन कर ली । परिवार में लड़की के बड़े भाई को जब प्रेम प्रसंग की बात पता चली तो उसने अपनी बहन को डांटा और न मानने पर उसकी पिटाई लगा दी। लड़की ने प्रेमी को वीडियो कॉल पर पूरी घटना बताई। युवक ने युवती से वीडियो बनाकर पूरी घटना उसमें पूरी घटना बताने को कहा। लड़की ने अपनी पूरी घटना की वीडियो बनाकर प्रेमी को भेज दी। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में लड़की ने अपने परिवार पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए अपनी जान की रक्षा के लिए सीएम योगी सरकार से गुहार लगाई है।
पुलिस और परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी युवती
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस लड़का और लड़की के घर पहुंच गई। पुलिस द्वारा लड़की को समझाने का प्रयास किया पर उसने एक नहीं सुनीं। लड़की द्वारा अपने भाई पर आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र भी वायरल कर दिया गया। पुलिस द्वारा समझाए जाने के बाद भी लड़की नहीं मानी।
लड़की ने कार्रवाई नहीं करने को लिखित रूप से दिया
खैर सीओ वरुण कुमार का कहना है कि लड़की कस्बा निवासी एक युवक से शादी करना चाहती है। पहले लड़की के परिवार के लोगों को लड़की की शादी करने से आपत्ति थी। जब लड़की नहीं मानी तो परिवार के लोगों ने भी शादी के लिए हां कर दी। जब तक शादी नहीं होती तब तक वह अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहती है। यह बात लिखित रूप में लड़की ने दी है और अपने बयानों का वीडियो भी दिया है। जिसमें कहा है कि मैं अब कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती हूं।