बभनी के डूभा गांव में एक 26 वर्षीय युवक सुरेन्द्र कुमार ने बीमारी से परेशान होकर रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि वह पिछले एक महीने से बीमार था। घटना की…
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डूभा गांव में रविवार की रात बीमारी से तंग आकर एक युवक ने अपने घर के बड़ेर में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव निवासी 26 सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. राधे अगरिया रविवार की रात में घर के अंदर बडेर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के मुताबिक सुरेन्द्र महीने भर से बीमार चल रहा था। रविवार की रात में परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। पत्नी ने बताया कि सुबह जब वे सोकर उठी तो पति का बडेर में लटकता शव देखा। शव देख वह चीखने चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। मृतक की पांच माह पूर्व ही शादी हुई थी। एक वर्ष पूर्व पिता की मौत हो गई थी। पत्नी प्रमीला ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर सब इंस्पेक्टर शशि कांत सिंह मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मृतक की पत्नी के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।