टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 फोल्डेबल फोन ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिए गए हैं. ये कंपनी का दूसरा फोल्डेबल डिवाइस है जिसमें एक बुक-स्टाइल डिज़ाइन दिया जाता है. बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इन फोल्डेबल्स स्मार्टफोन्स को अफ्रीका में लॉन्च किया है, और इनके जल्द ही दूसरे बाजारों में पेश किए जाने की उम्मीद है. आइए जानते हैं टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में, और ये जानते हैं कि भारत में इसे कितनी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 के स्पेसिफिकेशन- टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85-इंच का 2K+ AMOLED प्राइमेरी डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले है. नया फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम (12GB एक्सटेंडेड रैम) और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 में कुल पांच कैमरे हैं. इसके पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में डुअल 32 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं.
सॉफ्टवेयर के तौर पर टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. इस फोल्डेबल फोन में 70W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी दी जाती है.
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 2 स्पेसिफिकेशन
Tecno Phantom V Flip 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच का FHD+ AMOLED LTPO प्राइमेरी डिस्प्ले और 3.64-इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले है. नया फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8GB रैम (8GB एक्सटेंडेट रैम) और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर Tecno Phantom V Flip 2 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है. पावर के लिए फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी दी जाती है.
कितनी है कीमत?
टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 के सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $1,099 (लगभग 92,230 रुपये) है. दूसरी तरफ Tecno Phantom V Flip 2 सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत $699 (लगभग 58,661 रुपये) है.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:27 IST