JNVST 2024 Registration Last Date : जवीहर नवोद्यय विद्यालय समिति द्वारा छठीं कक्षा में एडमिशन के लिए जेएनवी सेकेक्शन टेस्ट 2025-26 के आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई । जो पेरेंट्स अब तक अपने बच्चों का फॉर्म नहीं भर पाएं। वह अब 23 सितंबर तक navodaya.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर तक थी। पंजीकरण फॉर्म भरते समय बच्चे की फोटो, पेरेंट्स का सिग्नेचर और आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र समेत जरूरी डॉक्यमेंट्स को अपलोड करना होगा। पेरेंट्स द्वारा दी गई इन्फॉर्मेशन को बच्चे ने जिस स्कूल से 5वीं कक्षा पास की होगी, वहां के हेडमास्टर से वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। बच्चे ने जिस जिले में 5वीं कक्षा उत्तीर्ण की, उसे वहां के जेएनवी स्कूल में दाखिले के लिए अनुमति दी जाएगी।
आयु सीमा : जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।
एग्जाम शेड्यूल : जेएनवी का सेलेक्शन टेस्ट 2 फेज में होगा। पहली परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित कराई जाएंगी। वहीं, दूसरे फेज का एग्जाम 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा। दोनों फेज के एग्जाम की टाइमिंग सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक रहेगी।
एग्जाम पैटर्न : जेएनवी छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों से 50 अंक के 40 प्रश्न मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न होंगे। 25 अंक के 20 प्रश्न अर्थमेटिक के होंगे। लैंग्वेज टेस्ट में 25 अंक के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह तीनों सेक्शन एक सिंगल टेस्क बुकलेट में शामिल होगा। जिसमें कुल मिलाकर 100 अंक के 80 प्रश्न होंगे। प्रश्न-पत्र को सॉल्व करने के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, दिव्यांग विद्यार्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
जेएनवी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार,इस समय देश के 27 राज्यों और 8 केंद्र प्रशासित प्रदेशों में कुल 653 नवोद्यय विद्यालय हैं।