यूपी के महोबा में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद बवाल हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। घटना से गुस्साए हिन्दूवादी संगठनों ने शहर कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
आरोप है कि प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर महोबा के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कुछ लोगों बाल्टियों में भरा पानी फेंका। इस पर कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने पथराव भी किया। इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौराटोरी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए भेज दिया है।