बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में बिजली की खपत में भारी कमी आई है, जिससे अनपरा-ओबरा बिजलीघरों का उत्पादन लगभग 1700 मेगावाट घट गया। महंगी बिजली इकाइयाँ बंद कर दी गईं और सस्ती बिजली वाले उत्पादन से भी…
अनपरा,संवाददाता। बारिश के कारण सूबे की बिजली की खपत में भारी कमी का असर बिजलीघरों के उत्पादन पर पड़ा है। अनपरा-ओबरा बिजलीघरों को लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी लगभग 1700 मेगावाट उत्पादन कम(थर्मल बैकिंग) करना पड़ा। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक बिजली की खपत घटकर 11 हजार मेगावाट तक नीचे चली जाने से महंगी बिजली वाली हरदुआगंज की सभी चारों 1270 मेगावाट,एनटीपीसी के टांडा की सभी चारों 440 मेगावाट और बीईपीएल की सभी दस 450 मेगावाट समेत कुल 18 इकाइयां गुरुवार को बंद करा दी गयी लेकिन इसके बाद भी बिजली खपत बेहद कम होने के कारण सस्ती बिजली वाले उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर से 916 मेगावाट ओबरा बिजलीघर से 384 मेगावाट और लैंको अनपरा सी से लगभग 400 मेगावाट उत्पादन कम करने को कहा गया है। बिजली की रोजाना खपत वर्तमान में 380 मिलियन यूनिट तक ही रह गयी है जिसके कारण यह कदम उठाने पड़ रहे है।