भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने एकमात्र गोल किया। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने पहला मुकाबला गंवाया है।
हुलुनबुइर में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पहला गोल किया गया। नदीम अहमद ने 8वें मिनट में भारत के डिफेंस में सेंध मारी और गोल दागा। टूर्नामेंट में पहली बार विपक्षी टीम ने भारत के खिलाफ पहला गोल किया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर के जरिए भारत का खाता खोला और स्कोर को बराबर किया। 19वें मिनट में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को मैच में बढ़त दिलाई और मैच का दूसरा गोल किया। चौथे क्वार्टर के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी ने जुगराज को टक्कर मारी, जिसके लिए उन्हें यलो कार्ड मिला और 10 मिनट तक वह बाहर रहे।
चैंपियंस ट्राफी में अब तक भारत की पड़ोसी मुल्क पर यह आठवीं जीत है, जबकि दो बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत अपने सभी पांच मैच जीत कर 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है।
भारत ने अपने अभियान के शुरूआती मैच में मेजबान चीन को 3-0 से हराने के बाद दूसरे मैच में जापान को 5-1 से शिकस्त दी। इसके बाद भारत ने 2023 के उपविजेता मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराया जबकि कोरिया के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की।
भारत की यह छह टीमों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया था। राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा।