शाओमी के Redmi 14R को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है. ये फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और इसके टॉप पर शाओमी की हाइपर OS स्किन मिलती है. फोन की सबसे खास इसकी बैटरी को कहा जा सकता है, क्योंकि यूज़र्स को इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिल जाएगी. आगे बढ़ने से पहले ये जान लीजिए इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है, और अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में कब पेश किया जाएगा.
फीचर्स के तौर पर इस फोन में 6.68-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. ये फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर रेडमी 14R में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, और अभी इसके साथ मिलने वाले सेकेंडरी सेंसर की जानकारी नहीं है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
यूज़र्स को इस लेटेस्ट Redmi 14R में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है. पावर के लिए Redmi 14R में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी जाती है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 5G, 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
कितनी है इस लेटेस्ट फोन की कीमत?
शाओमी Redmi 14R की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) से शुरू होती है. ये 6GB+128GB और 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,700 रुपये) और CNY 1,699 (लगभग 20,100 रुपये) है. इसके हाई-एंड वेरिएंट 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,500 रुपये) है.
Tags: Xiaomi Smartphones
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 12:58 IST