कोन-विंढमगंज मार्ग पर कचनरवा मुख्य बाजार में मांस और मछली की दुकानों को हटाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति और जल जमाव के कारण समस्या बढ़ रही है। दुकानदारों ने…
कोन, हिन्दुस्तान संवाद। कोन-विंढमगंज मार्ग पर कचनरवा मुख्य बाजार के बीचों बीच सड़क की पटरियों पर लगने वाले मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग ग्रामीणों व दुकानदारों ने की है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में घुसकर मांस मछली की दुकानें लगा दी जा रही हैं। वहीं इन दिनों बरसात की वजह से जर्जर हो चुकी सड़क गढ्ढों में तब्दील है, जिसके वजह से सड़कों पर और दुकानों के बाहर हमेशा ही जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। मांस मछली के दुकानदारों द्वारा उसके टुकड़े सड़कों पर फेंक दिए जाते है, जिससे मांस सड़कर बदबू करता है और बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ दुकानदार सड़क की जर्जर स्थिति से तंग है और दुकानदारी भी नहीं चल रही है। वहीं दूसरी तरफ मांस मछली के दुकानदारों ने परेशानी खड़ी कर दी है। जबकि इस बाजार के बीच से ही सड़क निकल कर अस्पताल तक जाती है। वही लौकवाखाड़ी, बागेसोती, बड़ाप,बरवाही खोली समेत दर्जनों गांवों को जोड़ता है, जिससे हजारों लोगों को इस सड़क से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगो ने बाजार के बीच सड़क की पटरियों पर लगने वाले मांस मछली की दुकानों को बाजार के बाहर एक तरफ लगवाए जाने की गुहार उच्चाधिकारियों से लगाई है।