नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई और बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस लिस्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन और ऋतिक रोशन जैसे सितारे शामिल हैं, लेकिन इनमें अरमान कोहली जैसे एक्टर भी हैं, जो जाने माने निर्माता निर्देशक के बेटे होने के बाद भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए.
हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. एक सफल फिल्म निर्माता और निर्देशक, जिन्होंने करियर में कई ऐसी फिल्में दी, जो आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. टैलेंटेड निर्देशक कोहली ने 1970 और 80 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई. उन्होंने कई एक्टर्स को भी अपनी फिल्मों के जरिए स्टार बनाया है. जिनमें रीना रॉय और विनोद खन्ना जैसे कई दिग्गज स्टार शामिल हैं.
1980 की रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्म, विनोद खन्ना का लगा था जैकपॉट, हाथ मलते रह गए थे अमिताभ बच्चन
रीना रॉय और विनोद खन्ना को लेकर दी हिट फिल्में
लाहौर में 14 सितंबर 1930 को जन्मे कोहली के पिता भी एक फिल्म निर्माता थे. शायद यही वजह है कि कोहली को फिल्मों का शौक बचपन से था.उन्होंने अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड को ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘नौकर बीवी का’ और ‘कुर्बानी’ जैसी दमदार फिल्में देने वाले राजकुमार कोहली ने मल्टी स्टारर फिल्में पेश की. कुर्बानी विनोद खन्ना के करियर के लिए बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म से उनके करियर को नई दिशा मिली थी, उन्हें हॉरर फिल्मों का कॉन्सेप्ट पेश करने के लिए भी जाना जाता है. इस कॉन्सेप्ट पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी थीं.
बेटे अरमान कोहली का नहीं बचा पाए करियर
मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली ने भी बाकी स्टारकिड्स की तरह ही हीरो बनने का फैसला किया था. पिता ने भी उन्हें हीरो बनाने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था लेकिन हर बार अरमान खान बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुए. 992 में फिल्म ‘विद्रोही’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी को उनके पिता राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. ‘विद्रोही’ में धर्मेंद्र, सुनील दत्त, गुलशन ग्रोवर और अनीता राज जैसे बड़े सितारे नजर आए थे.
बता दें कि राजकुमार कोहली ने कई नए एक्टर को स्टार बनाया लेकिन वह अपने ही बच्चे को सक्सेस नहीं दिला सके. उनका निधन 24 नवंबर 2023 को हुआ. राजकुमार कोहली ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने अपने पीछे 150 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ी थी. कोहली आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Reena Roy
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:50 IST