सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को चुर्क
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अपराध के विरुद्ध वह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनता की समस्याओं का जनसुनवाई कर शत प्रतिशत निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के अभियान को सफल बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच के आईपीएस अफसर मैरीन इंजीनियरिंग डिग्रीधारक है। वह शाहजहांपुर एसपी से स्थानांतरित होकर जिले में आये है। सोनभद्र आने से पूर्व वह सहारनपुर में एसपी ग्रामीण, फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ में बतौर एसपी तैनात रहे हैं। एसपी के रूप में उन्हें वर्ष 2020 में फर्रुखाबाद में पहली तैनाती मिली थी। वही 23 जून 2023 को उन्हें शाहजहांपुर एसपी के रूप में तैनात किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के कारोबार में संलिप्त एवं टाप टेन तथा क्रियाशील अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाएगी।