म्योरपुर में, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बारावफात और विश्वकर्मा पूजा के संबंध में बैठक हुई। गांव के प्रमुख व्यक्तियों से त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। उन्होंने…
म्योरपुर। स्थानीय थाना परिसर मे शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बारावफात व विश्वकर्मा पूजा को लेकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई। इस दौरान त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बारावफात का जलूस की जानकारी लिया। कस्बा निवासी शराजुद्दीन, फिरोज, जाकिर ने बताया की सभी मुस्लिम मस्जिद पर एकत्रित होंगे उसके बाद जूलूस वहां से उठ कर पूरा कस्बा भ्रमण करने के बाद पुन: मस्जिद पर पहुंच समाप्त हो जाएगी। ग्राम प्रधान सुरेंद्र रवानी, जगनरायण ने बताया की विश्वकर्मा पूजा हम लोग अपने घर व दुकान पर ही मनाते है। सभी की बातों को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी। अगर कोई व्यक्ति आपसी भाई चारा को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसे कत्तई बक्सा नहीं जाएगा। ऐसे व्यक्ति को आप लोग भी चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें, जिससे उस पर पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बीसीसी अशोक मौर्या, सुरेंद्र चन्द्रवंशी, जगनरायण, फिरोज, महमूद, शराजुद्दीन, सलीम आदि मौजूद रहे।