प्रयागराज में स्कूटी से नैनी स्थित कॉलेज जा रही बीसीए की छात्रा को नए यमुना पर एक युवक ने रोक लिया। इतना ही नहीं उसने छात्रा को स्कूटी से खींचने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध पर युवक ने उस पर थूक दिया और धमकाया कि उससे ठीक से बात करे, वर्ना उठ ले जाएगा।
प्रयागराज में स्कूटी से नैनी स्थित कॉलेज जा रही बीसीए की छात्रा को नए यमुना पर एक युवक ने रोक लिया। इतना ही नहीं उसने छात्रा को स्कूटी से खींचने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध पर युवक ने उस पर थूक दिया और धमकाया कि उससे ठीक से बात करे, वर्ना उठ ले जाएगा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुट गए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। घटना मंगलवार सुबह की है। तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
छात्रा ने तहरीर दी है कि वह स्कूटी से कॉलेज जा रही थी। तभी आरोपी नए यमुना पुल पर बाइक से पहुंचा और स्कूटी से खींचने का प्रयास किया। विरोध पर थूक दिया और धमकी दी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी पूर्व में कॉलेज कैंपस में घुसकर मोबाइल छीन ले गया था। साथ ही उठा ले जाने के लिए धमकी दी। कुछ समय बाद उसने मोबाइल वापस किया और अपना मोबाइल नंबर देकर बात करने के लिए धमकाया। इस मामले की शिकायत कर्नलगंज पुलिस से की गई थी।
इस पर पुलिस ने आरोपी को बुलाकर समझौता करा दिया था। आरोपी की मां और भाई ने मोबाइल नंबर देकर कहा था कि अब कोई गलत हरकत करे तो बताना। मंगलवार को हुई घटना से छात्रा काफी डर गई है। वह कॉलेज जाने से भी घबरा रही है। तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले कीजांचकररहीहै। पुलिस का कहना है कि आरोपी का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लड़की और उसके परिवार का कहना है कि अब लड़की को दोबारा कॉलेज जाने की हिम्मत नहीं है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही लड़की दोबारा कॉलेज जाने की हिम्मत करेगी। ऐसे में उसके साथ किसी परिवार के सदस्यों को भेजा जाएगा जिससे ऐसी घटना से बचा जा सके।