सागर. अफ्रीकाई देश में फैला मंकी पॉक्स जमकर कहर बरपा रहा है. बीते दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी होने के बाद जिला स्तर पर इससे निपटने की तैयारी की गई है. बुंदेलखंड के सागर में जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि यह कोरोना के जैसी फैलने वाली बीमारी है. यह जानवरों से इंसान में फैल सकती है. इंसान से इंसान में फैल सकती है. यहां तक कि अगर किसी इंसान को मंकी पॉक्स है और उसके साथ गलती से भी आप 5 मिनट के लिए खड़े हो गए तो आप भी उसकी चपेट में आ सकते हैं.
अगर यह बीमारी आ गई तो कोरोना जैसी महामारी में बदल सकती है. ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए हमें किस तरह से सतर्क रहना है? इसके लक्षण क्या है? क्या बचाव के उपाय हैं ? किस तरह की बीमारी है ? इसको लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रभारी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमित रावत से लोकल 18 ने बात की.
मंकीपॉक्स के सामान्य लक्षण
डॉ सुमित रावत बताते हैं कि यह बीमारी अफ्रीका से आई है और बंदरों में पाई जाती है इसलिए इसका नाम मंकी पॉक्स पड़ा है. इसमें बुखार, सिरदर्द , त्वचा पर चकते (चेहरे से शुरू होकर हाथ, पैर, हथेलियों और तलवों तक, जिनको बुंदेलखंड में बड़ी माता भी कहते हैं), सूजे हुए लिम्फ नोड, मांसपेशियों में दर्द या थकावट, गले में खराश एवं खांसी आती है.
मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय
अगर किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण हैं तो उस संक्रमित मरीज को आइसोलेट करें, संक्रमित के नाक और मुंह को मास्क से ढंककर रखना चाहिए, एवं त्वचा के घावों को चादर या कपड़े से ढककर रखें. संक्रमित व्यक्ति की ओर से इस्तेमाल किए गए चादर, कपड़े या तौलिये के संपर्क में आने से बचें. साबुन और पानी या सैनिटाइजर का उपयोग कर हाथों की स्वच्छता बनाए रखें.
डॉ सुमित रावत बताते हैं कि इस बीमारी में गर्भवती महिलाओं बच्चों बुजुर्गों और जिनकी इम्यूनिटी कम है. ऐसे लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि कभी-कभी यह मंकी पॉक्स से संक्रमित बीमार मरीज के पास से गुजरने या छूने मात्र से भी वायरस फैल जाता है.
Tags: Indore news. MP news, Latest hindi news, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 08:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.