ऊर्जांचल में बुधवार-गुरुवार को यात्रियों को वाराणसी की फ्लाइट नहीं मिल पाई। पिपरी डैम के निकट कोयला लदे ट्रेलर पलटने और अन्य खराब वाहनों के कारण 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा। अनपरा-पिपरी पुलिस ने जाम को…
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के दर्जनों यात्री बुधवार-गुरुवार को अपनी वाराणसी से फ्लाइट नही पकड़ सके। भारी संख्या में रेल यात्रियों की ट्रेन छूट गयी। एम्बुलेंस और निजी वाहनों में वाराणसी इलाज को जा रहे दर्जनों मरीजों के परिजन शासन-प्रशासन को कोसते रहे । कोयला लदा ट्रेलर पिपरी डैम के निकट नेशनल हाइवे 75-ई पर पलट जाने और कई अन्य खराब हाइवा-ट्रकों के हाइवे पर खड़े होने से यह हालात पैदा हुए। पिपरी और अनपरा की तरफ लगभग दस किलोमीटर से अधिक लम्बे जाम में वाहनों को निकालने के लिए पहुंची अनपरा-पिपरी पुलिस भी बुरी तरह हलकान रही। पूरी रात मशक्कत के बाद भी कच्छप गति से वाहनो की जाम से निकासी हो सकी। गुुरुवार सुबह तक जाम से निकलने में तीन से चार घंटे घंटे यात्रियों को लग रहे थे।
थानाध्यक्ष अनपरा पंकज पाण्डेय ने बताया हाइवे पर कोयला-राख से लदे वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों का बेहद अधिक ट्रैफिक वर्तमान में है। आये दिन वाहन खराब होकर हाइवे पर खड़े हो रहे है जो जाम का कारण बनते है।जाम की सूचना मिलते ही पुलिस वाहनों को निकालने का प्रयास करती है।
ऊर्जांचल सिविल सोसायटी का आरोप है कि नेशनल हाइवे को फोरलेन किये बगैर राख ओर कोयले के सड़क परिवहन में भारी वृद्धि कर दी गयी है। प्रतिदिन हजारों ट्रेलर महज बिजलीघरों की राख परिवहन में लगा दिये गये। कतिपय कारणों से प्रशासन न कभी वाहनों की फिटनेस जांच करता है और न ही ओवरलोडिंग। नतीजतन हाइवे पर दर्जनों खराब वाहन जाम का कारण बन रहे है। हाइवे पर जगह-जगह राख फैली हुई है। जनता हाहाकार कर रही है। मुख्य मंत्री से तत्काल हाइवे का फोरलेन निर्माण समेत उचित कार्रवाई की मांग की है।