कोन, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने कोन के निगाई क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित तीन लोगों के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोन के रामगढ़ निवासी नंदू कुमार की तहरीर पर की है।
कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी नंदू पुत्र सोबरन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि हम मजदूरी का काम करने के लिए तमिलनाडु गए हुए थे। उसी बीच पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव पुत्र गुलाब चंद यादव, रेखा देवी पत्नी अनिल भारती ने मिलकर हमारी पत्नी संगीता देवी को अनिल भारती के साथ भगा दिया। उक्त लोगों का आना जाना मेरे घर लगा रहता था। वही जब इसकी जानकारी हमें हुई तो हम तमिलनाडु से अपने घर रामगढ़ आए तो घर से मेरी पत्नी गायब थी और घर में रखा हुआ गहना भी अपने साथ ले गई थी। वही जब हमने पूछा तो विमलेश यादव द्वारा हमे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया जाने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया गया। वही हमारी पत्नी संगीता को बहला फुसलाकर अनिल भारती ने समूह से पैसे निकलवाकर और मेरे 18 माह की मजदूरी का पैसा और एटीएम से पैसे निकलवाकर टोटल पांच लाख 11 हजार रूपए ले लिया। वहीं उसने हमसे भी पहले 39 हजार रुपये ले चुका है। अनिल भारती कहता था कि पैसे के एवज में जमीन दे देंगे। वहीं हमारे बक्से में रखा चालीस हजार रुपए भी गायब है। कोन थानाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।