यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा। मेरठ में हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर का सामान चोरी होने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर अखिलेश यादव ने लिखा, उप्र में अब तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म से भाजपा की क़ानून-व्यवस्था का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोल रहे थे लेकिन अब तो मेरठ में सच में हैलीकाप्टर का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोलकर ट्रक पर लादकर ले जाने की ख़बर आयी है। ये हवाईपट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है। क्या वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गयी है।
बतादें कि अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर लगातार निशाना साधते आ रहे हैं। कभी यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं तो कभी भाजपा सरकार की कमियां बताते हैं। अभी हाल में सुलतानपुर में हुए एनकाउंटर पर भी अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को जमकर घेरा था। जिसको लेकर वार-पलटवार आज भी जारी है। अखिलेश ने यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए हत्या करने का आरोप लगाया था। हालांकि अखिलेश यादव के इस आरोप को यूपी पुलिस के मुखिया पूरी तरह से निराधार करार दे चुकी है।
ये है पूरा मामला
करीब तीन महीने पहले कुछ लोगों ने मेरठ की हवाई पट्टी पर पहुंचकर यहां खड़े हेलीकॉप्टर में छेड़छाड़ की थी। हेलीकॉप्टर वीटी टीबीबी के पीआईसी कैप्टन रविंद्र सिंह ने एसएसपी को बताया कि उनके पास हवाई पट्टी से एक मैकेनिक का फोन आया था। मैकेनिक ने कहा था कि कुछ लोग जबरन अंदर घुस आए हैं और हेलीकॉप्टर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। कैप्टन ने बताया कि सर्विएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर यहां मैंटिनेंस के लिए आया था। असामाजिक तत्वों ने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स खोलने शुरू कर दिए। वह भी हवाई पट्टी पहुंच गए। देखा तो वह लोग तब भी वहां मौजूद थे और हेलीकॉप्टर के पार्ट्स खोल रहे हैं। उन्होंने परतापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को वहां से अपने साथ ले गई। इसके बाद भी हवाई पट्टी पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने अयोध्या में भूमि घोटाले का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में एक बड़े भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में आरोप लगाया कि अयोध्या में भूमि घोटाला सत्ता में बैठे लोगों द्वारा संचालित भ्रष्टाचार का ही एक व्यापक रूप है। इससे पहले 10 जुलाई को भी यादव ने अयोध्या में बाहरी लोगों को कथित तौर पर जमीन बेचने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया था और अरबों रुपये के घोटाले का दावा करते हुए इन भूमि सौदों की गहन जांच की मांग की थी।
अखिलेश यादव ने कहा, अधिकारी और भाजपा के लोग लूट में लगे हुए हैं और जहां चोरी होगी, वहां विकास नहीं होगा। अयोध्या में लूट की काली सच्चाई को उजागर करने के लिए मैं अपने पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं। अगर वे अयोध्या जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी चोरी कर सकते हैं तो कल्पना करें कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में और कितनी चोरी हो रही होगी। उन्होंने दावा किया कि अच्छे उद्देश्यों के लिए जमीन दान करने वाले किसानों को सर्किल रेट बढ़ाए जाने पर मुआवजा देने से मना कर दिया गया।