घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार ग्राम पंचायत में गुरुवार की सुबह कुएं में गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। वह कुएं से पानी लेने के लिए गई थी।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार ग्राम पंचायत के सिगरा गांव निवासी रवि पाल की शादी शिवद्वार ग्राम पंचायत के ही महादेवा टोला निवासी 20 वर्षीय आशा के साथ हुई थी। आशा के पेट में 6 महीने का बच्चा भी था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह आशा की सास गांव में गई थी, जबकि आशा का पति रवि पाल खेत पर गया था। वही आशा की दोनों ननदें पढ़ाई करने के लिए विद्यालय गई थी। परिजनों ने बताया कि घर के पास कुंए पर बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे के लगभग वह पानी भरने के लिए गई थी। परिजनों द्वारा संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई होगी। उसके गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही मायके के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने कुएं में उतरकर जब आशा की तलाश की तो वह उसी में डूबी हुई मिली। परिजन उसे बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर शिवद्वार चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह घोरावल सीएचसी पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।