अनपरा,संवाददाता। अनपरा-ओबरा बिजलीघरों से मंगलवार अपरानह लगभग 850 मेगावाट उत्पादन कम किया गया । मंहगी बिजली पैदा कर रही उत्पादन निगम के हरदुआगंज बिजलीघर की 610 मेगावाट की 03 इकाइयों क्रमश: सातवीं,आठवीं और नौंवी को भी 11 सितम्बर बुधवार की सुबह लगभग दस बजे बंद करने के निर्देश जारी किये गये। बारिश के कारण प्रदेश में बिजली की खपत माह के न्यूनतम स्तर 15800 मेगावाट रह जाने को उत्पादन घटाने(थर्मल बैकिंग) की वजह बताया गया है। प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती तापीय बिजली उपलब्ध कराने वाले अनपरा बिजलीघर से सर्वाधिक 542 मेगावाट की कमी उत्पादन में की गयी। लैंको अनपरा सी बिजलीघर का भी उत्पादन 240 मेगावाट तथा ओबरा बिजलीघर का उत्पादन 68 मेगावाट कम किया गया। हालांकि इस दौरान ओबरा सी बिजलीघर की 660 मेगावाट की इकाई तकनीकी कारणों से बुधवार की सुबह 11 बजे बंद हो गयी थी।