अनपरा-ओबरा की बुधवार को बंद हुई इकाइयों को काफी मशक्कत के बाद कुछ घंटों के भीतर चालू कर लिया गया है। अनपरा डी की पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई जनरेटर ट्रांसफार्मर आपरेट होने के कारण रात्रि 00:59 पर बंद हो गयी। इस इकाई को सुबह 07:35 पर चालू कर लिया गया है। इस बीच ओबरा की भी 200 मेगावाट की 13वीं इकाई टरबाइन की समस्या से सुुबह 10:49 पर बंद करनी पड़ी लेकिन कुछ घंटो के भीतर 13:43 पर पुन: सिंक्रोनाइज कर लिया गया। ओबरा सी की 660 मेगावाट की अलबत्ता मंगलवार को जीटी ट्रिप होने से बंद हुई पहली इकाई को शाम 17:50 पर चालू कर लिया गया लेकिन ओबरा सी-ओबरा बी ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप होने से बुधवार सुबह 10:30 पर इकाई पुन: बंद हो गयी है। इसे चालू करने की कोशिशें जारी हे।