कोन। हिंदुस्तान संवाददाता स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को दहेज हत्या के आरोपी पति, देवर व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। कोन के खरौंधी गांव के टोला बोदार में विवाहिता की मौत मामले में तीनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौंधी के टोला बोदार में बीते 4 सितंबर को फंदे से लटकता विवाहिता का शव मिला था। वहीं मृतिका के पिता द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतका के पति ,देवर और ससुर तीन लोगो के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी, जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि बीते 4 सितम्बर को बोदार गांव में विवाहिता काजल कुमारी का शव उसी के घर में फंदे से लटकता मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच कर रही थी। उसी बीच मृतिका के पिता दुद्धी निवासी अशोक चंद्रवंशी ने तहरीर देते हुए मृतिका काजल कुमारी के ससुराल पक्ष के तीन लोगो पति,देवर व ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। उनकी तहरीर के आधार पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मृतिका के पति गोविंद पुत्र अशोक चंद्रवंशी,देवर छोटू ऊर्फ रविरंजन पुत्र अशोक चंद्रवंशी और ससुर अशोक चंद्रवंशी पुत्र राम नरेश निवासीगण बोदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।