Haryana Board Compartment Exam 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया है अगर आप को भी हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना है और आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितम्बर, 2024 कर दी गई है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें और जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर दें।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। जो उम्मीदवार सितंबर 2024 के लिए हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित कक्षा 10,12 की पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, एडिशनल पास, अतिरिक्त विषय, आंशिक और पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1000 रुपये की लेट फीस देनी होगी।
इसके अलावा, यदि कोई स्टूडेंट सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी फरवरी/मार्च 2024 और जुलाई 2024 में आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हुआ है तो वे भी 18 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करते समय एडिशनल क्वालिफाइड केटेगरी में अपना पुराना रोल नंबर लिखना होगा।
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन को भरना होगा।
5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को याद रखें, ये जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और ईमेल पर भी भेजी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी परेशानी आने पर, सभी उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 और ई-मेल assec@bseh.org.in और assrs@bseh.org.in पर संपर्क कर सकते हैं। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है