अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र द्वारा मार्च 2023 में की गयी सांकेतिक हड़ताल/आंदोलन के दौरान उत्पादन निगम के निलम्बित किये गये कुल 65 विद्युत कर्मियों में से शेष बचे 23 विद्युत कर्मियों को यथाशीघ्र बहाल करने और उनके मूल तैनाती स्थलों पर पुर्नपद स्थापित करने की मांग ताप विद्युत मजदूर संघ उप्र ने प्रदेश के मुख्य मंत्री और ऊर्जामंत्री से की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में महामंत्री मजदूर संघ पवन श्रीवास्तव ने कहा है कि 19 जुलाई 2023 को वीडियो कान्फ्रेसिंग से जांच समिति ने जांच की लेकिन उसके बाद अभी तक न तो जांच प्रक्रिया पूरी की गयी और न ही उपरोक्त संदर्भ में परिषद आज्ञा 43 दिनांक नौ जनवरी 1978 और सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का ही अनुपालन किया गया है। सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत सुनवाई भी वीडियों कान्फ्रे सिंग से 13 जुलाई 19 जुलाई 2023 के बीच पूरी की जा चुकी है। यह भी कहा कि शेष 23 निलम्बित कर्मियों में से एक कर्मचारी को उच्च न्यायालय से 23 अगस्त 2023 को स्थगन आदेश हासिल हो चुका है। अत: सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए शेष निलम्बित विद्युत कर्मियों की तत्काल बहाली और पूर्व मूल इकाइयों में पुर्नपदास्थापित किया जाये जिससे उच्च मनोबल से वह निगम का कार्य निष्पादन कर सके।