मधुपुर। मधुपुर बाजार के रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्य के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर के डा. अखिलेश कुमार सिंह की तरफ से वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन क्यों हो रहा है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा.अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से तमाम तरह की बीमारियों का आम जन के ऊपर सीधा प्रभाव पड़ता है। कैंसर जैसी घातक बीमारी आज के समय में आम हो गई है। यह सब प्रदूषण के चलते ही हो रहा है। प्रतियोगिता में प्रीति पाल प्रथम, दिव्या चौरसिया द्वितीय व आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ज्योति सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। महाविद्यालय के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बच्चियों को उपहार भेंट किया। इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र यादव, अनीता चौरसिया, गीता वर्मा, दीपा केसरी, नंदकिशोर चौधरी फार्मासिस्ट आदि रहे।