करमा। मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से मंगलवार को बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह में गोष्ठी का आयोजन किया गया। चिकित्साधीक्षक करमा डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हीट स्ट्रोक, हृदयरोग, फेफड़े के रोग, मानसिक रोग, तनाव, वेक्टर जनित रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने अत्यधिक धूप से बचने, पानी एवं तरल पदार्थ का निरंतर प्रयोग कर हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी। कहा कि वायु प्रदूषण से आंखों में जलन, क्षय रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग होने की संभावना रहती है। ऐसे में वायु प्रदूषण से बचने, ज्यादा प्रदूषित जगहों पर न जाने की सलाह दी गई। इस मौके पर डा. आलोक सिंह, विद्यालय के प्रबंधक बीएन यादव, अनिरुद्ध प्रसाद, रामबृक्ष, आशीष कुमार,जय प्रकाश, मुकेश कुमार, विलियम प्रेम पाल, पूनम मौर्या,बृजमा शुक्ला, ज्ञान प्रकाश आदि रहे।