नई दिल्ली. आईफोन 16 लॉन्च हो चुका है. चारों ओर इसी की चर्चा हो रही है. उन चर्चाओं में एक यह भी है कि क्या नया अभी आईफोन खरीदना चाहिए? इस बारे में सबकी राय अलग-अलग हो सकती है. कुछ लोग कहेंगे कि नया आईफोन सभी लेटेस्ट टेक से लैस है और इसे खरीदने का सही समय यही है. कुछ लोग कहेंगे कि अभी कुछ समय लोगों को रुकना चाहिए ताकि उन्हें नए आईफोन की कमियों के बारे में पता चल सके और फिर उनके आधार पर आप अपना निर्णय ले सकें. दोनों ही तर्क अपनी जगह सही दिखाई देते हैं.
हालांकि, हम जो बात कर रहे हैं वह ये कि कब आपको आईफोन नहीं खरीदना चाहिए. आईफोन खरीदने का सबसे खराब समय कब होता है. टेक संबंधी खबरों पर नजर रखने वाली न्यूज वेबसाइट सीनेट ने बताया है कि आपको कब आईफोन नहीं खरीदना चाहिए.
कब न खरीदें आईफोन?
आदर्श रूप से आपको आईफोन तभी बदलना चाहिए जब वह कम-से-कम 2 जेनरेशन पुराना हो गया हो. क्योंकि अपडेट्स के मामले में लेटेस्ट आईफोन और 2 जेनरेशन पुराने आईफोन में बहुत बड़ा अंतर नहीं होता है. हालांकि, कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जो सिर्फ नए वेरिएंट में ही आते हैं. अगर वह आपके लिए बहुत जरूरी हैं तो आप 2 जेनरेशन से पहले भी आईफोन बदल सकते हैं.
इसके अलावा आपको जुलाई से सितंबर के बीच नया आईफोन नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर में ऐपल नए संस्करण को लॉन्च करती है. अगर आप आईफोन लेना ही चाह रहे हैं तो लेटेस्ट वर्जन के लिए इंतजार करना बेहतर होता है. आप लॉन्च से 1-2 महीने पहले आईफोन का पुराना वर्जन लेकर काफी कुछ मिस कर सकते हैं. चूंकि ऐपल तब तक अपने नए फोन के बारे में कुछ नहीं बताती जब तक वह लॉन्च न हो जाए इसलिए आने वाले वर्जन और अभी के लिहाज से सबसे लेटेस्ट वर्जन में क्या अंतर व क्या समानता होगी यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बेहतर है कि आप इंतजार करें और लेटेस्ट आईफोन आने के बाद उसे पिछले संस्करण से कंपेयर करके देखें. फिर आपको कीमत और क्वालिटी के आधार पर जो बेहतर लगे उसे खरीदें.
Tags: New Iphone, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:26 IST