विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में सोमवार की रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मंगलवार की तड़के सुबह क्षत-विक्षत शव देखते ही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। खोखा गांव निवासी सत्येंद्र उर्फ पन्ना लाल 18 पुत्र अशोक सोमवार की रात घर घर से टॉर्च लेकर निकला था। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के दादा राजाराम ने बताया कि युवक का पिछले दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नही थी। दो दिन पहले रजखड़ गांव में भी किसी से उसका विवाद भी हो गया था। वह धनौरा गांव में अपने नाना सुरेश के घर रहता था। घर से महज सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक है। युवक ट्रेन का आवागमन से हमेशा चिढ़ता रहता था। कोई भी ट्रेन पास से गुजरने पर कहता था, कि ट्रेन को पलट देंगे। सोमवार की रात वह टार्च लेकर घर से निकला था। किस ट्रेन से हादसा हुई यह अभी तक पता नही चल पाया। मंगलवार की तड़के सुबह ग्रामीणों ने ट्रेन की पटरी पर शव देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज एमपी सिंह घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।