मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत मंगलवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 647 वन रक्षकों और 41 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इन सभी का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नई सूची बनाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया ऐक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था पति, कमरे में खीचने की कोशिश
मुरादाबाद के शाहबाद क्षेत्र से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति अपनी पत्नी पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पति और उसके दोस्तों की हरकतों से तंग आने के बावजूद पत्नी जैसे-तैसे अपने दिन काट रही थी लेकिन पिछले महीने मारपीट कर पति ने तीन बच्चों के साथ पत्नी को घर से निकाल दिया।
पति ने दोस्तों के सामने पत्नी के साथ की गलत हरकत, दी वीडियो वायरल करने की धमकी
मुजफ्फरनगर के खतौली में एक पति पर दोस्तों के सामने पत्नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है। यही नहीं पति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। सोमवार को कोतवाली पहुंची महिला और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर परिवार के लोगों को झूठे केस में फंसाने का आरोप भी लगाया है।
महिला डॉक्टर को अश्लील फोटो और वीडियो से किया ब्लैकमेल, 20 लाख ऐंठे
गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक अस्पताल संचालक द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो के जरिये स्त्री रोग विशेषज्ञ को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पति और बेटी की हत्या की धमकी देकर आरोपी 20 लाख रुपये और मांगने लगा तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मेरठ निवासी आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।
बहराइच में तालाब में 4 लड़कियों की डूबकर मौत, सिसकारियों से इलाका दहला
बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव के बाहर स्थित तालाब में डूब रही बालिका को बचाने के प्रयास में दो बालिकाओं व दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गई। इस हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर चारों के शव बरामद करते ही सिसकारियों से इलाका दहल उठा।
लड्डू चोरी में छात्राओं को स्कूल से निकाला, टीसी पर लिखा चरित्र है खराब
सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के एक स्कूल से हेडमास्टर ने दो बच्चियों को बाहर कर दिया। बच्चियों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू चुराने का आरोप लगाया गया। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चियों को न सिर्फ स्कूल से निकाला गया बल्कि उनकी टीसी पर टिप्पणी करते वक्त चरित्र खराब लिख दिया गया। इस बारे में बात करने के लिए लोगों ने हेडमास्टर के घर फोन किया तो उनके घर के लोगों ने कहा कि ब्लड प्रेशर के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं।
बेटी से रेप के दोषी पिता को जेल में काटने होंगे 40 साल, एक लाख जुर्माना भी लगाया
बिजनौर में पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल सत्र न्यायाधीश प्रकाश चंद्र शुक्ला ने 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले पिता उस्मान को दोषी करार देते हुए 40 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। दोषी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 90 हजार रुपये पीड़ित को प्रतिकार के रूप में दिलाने जाने की आदेश दिए हैं।
कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत पर गुस्सा, पुलिस पर पथराव
कानपुर के श्यामनगर में रविवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत से गुस्साए परिजनों ने सोमवार को जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन आरोपित कार सवारों पर हत्या का मुकदमा और 20 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। चार घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
UP Weather: पूरब से पश्चिम तक बारिश के आसार, आगरा में हो सकता है वज्रपात
यूपी में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। 10 और 11 सितम्बर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के अनुसार 10 सितम्बर को अन्य जिलों के साथ-साथ आगरा में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। यहां 11 से 13 सितम्बर तक भारी बारिश की सम्भावना है।
कांग्रेस नेता की 6.12 करोड़ रुपए की संपति कुर्क, अन्य संपत्तियों की भी तलाश
फतेहपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने कांग्रेस नेता शेख एजाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉक्सर की 6.12 करोड़ रुपये की संपति कुर्क कर ली। भारी पुलिस फोर्स के साथ अफसरों ने एजाज की पांच मंजिला इमारत और दो आवासों के साथ तीन प्लॉट कब्जे में ले लिए। प्रशासन अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रहा है।
ट्रांसजेंडर नीति को लेकर याचिका दाखिल, हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर नीति तैयार करने की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से जवाब मांगा है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने दिया है।