वैनी, हिंदुस्तान संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार ने मंगलवार को नगवा ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। ब्लॉक परिसर में गंदगी देख कर नाराजगी जाहिर की।
सीडीओ श्री गंगवार सुबह लगभग 11 बजे ब्लाक में पहुचे। उन्होंने ब्लाक के विभिन्न कार्यालय सहित परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक परिसर में गंदगी देख कर भड़क गए और खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाई। वहीं मनरेगा सेल कार्यालय को अस्त व्यस्त देख नाराजगी जताई। फाईलों का रख रखाव भी सही नहीं था। इसके बाद एडीओ पंचायत कक्ष के निरीक्षण में भी असन्तोष जताया। वहीं ब्लॉक परिसर में पुराने जर्जर आवासों को ध्वस्तीकरण कर निर्माण कराने की बात कही। वहीं कुछ ग्राम पंचायतों से आएं हुए लोगों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में तैनात कुछ सचिव ऐसे हैं जो न तो अपने पंचायत क्षेत्र में जाते है और न ही कभी ब्लॉक पर ही आते हैं। सारा कार्य अपने आवास जो राबर्ट्सगंज में है वही से ही करते हैं। उन्होंने ऐसे सचिवों के खिलाफ कारवाई की मांग की।इस मौके पर डीडीओ शेषनाथ चौहान, खंड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।