सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक बैठक सोमवार को नगर के एक लाज में की गई। इस दौरान जिले में व्याप्त स्वास्थ्य दुर्व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई गई। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि देश में डेंगू के संक्रमण का गंभीर असर दिखने लगा है। कहा कि जनपद में मलेरिया टाइफाइड के बुखार से परेशान लोग अब डेंगू बुखार के चपेट में भी आने लगे हैं। ऐसे में हमे पूरी तरह सजग रहने की आवश्यकता है। जनपद में अभी तक 16 डेंगू के संभावित मरीज पाए जा चुके हैं। कहा कि जिला खनिज निधि से 40 हजार मच्छरदानियों का वितरण किया जाना था, जो धरातल पर कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया ने कहा कि 40 फीसदी से अधिक दुर्घटनाओं में घायल लोग सही समय पर उपचार न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। ट्रामा सेंटर के नाम पर जनपद में जो खेल चल रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। इस मौके पर शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, धर्मराज सिंह, रवि जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजू जायसवाल, दीप सिंह पटेल, टीपू अली, विनोद जायसवाल, कृष्णा सोनी, आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल आदि रहे।