यूपी के बरेली में सोमवार को हादसा हो गया। 41 यात्रियों से भरी रोडवेज बस के इंजन से अचानक से धुंआ निकलने लगा, फिर उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और बस को सड़क किनारे लगाकर सभी यात्रियों को बहार निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।
घटना सोमवार की शाम करीब सात बजे भमोरा थाना क्षेत्र की है। 41 यात्रियों से भरी रोडवेज बस कासगंज जा रही थी। रास्ते में बस के इंजन से अचानक से धुंआ निकलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई। ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे लगाया। इसके बाद एक-एक करके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बरेली से दूसरी बस मंगाकर यात्रियों को उससे रवाना किया गया। इधर बस में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।