सोनभद्र, संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ऐसे बच्चों का जिले के चिह्नित अस्पतालों में इलाज कराया जाएगा। जिले में अब तक ऐसे 536 बच्चों का इलाज भी कराया जा चुका है। वहीं इससे अधिक उम्र के 27068 लाभार्थी अपना इलाज कराकर आयुष्मान कार्ड का लाभ ले चुके हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिले के नोडल अधिकारी डा एसके वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में अब पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी इलाज की सुविधा मिलने लगी है। ऐसे बच्चों को उनके माता-पिता के आयुष्मान कार्ड पर ही इलाज की सुविधा दी जाएगी। इलाज के समय माता-पिता को प्रमाण के रूप में अपने बच्चे का जन्म प्रमाण लगाना होगा। इसके अलावा बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लाभार्थी से संबंध, बच्चे की फोटो भी उपलब्ध करानी होगी। इससे आयुष्मान कार्डधारक माता-पिता को अपने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। डा वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक इस योजना के तहत पांच वर्ष से कम उम्र के 536 बच्चों का इलाज कराया जा चुका है। सरकार की इस योजना से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के गरीब माता- पिता के बच्चों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें आसानी से उन्ही के आयुष्मान कार्ड पर उनके बच्चें के इलाज की सुविधा मिल जाएगी। वहीं जिले में पांच वर्ष से अधिक उम्र वाले 27068 लाभार्थी अब तक आयुष्मान कार्ड से इलाज करा चुके हैं।
जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड धारक गंभीर बीमारियों का भी इलाज करा चुके हैं। इसमें कैंसर, हृदय रोग, यूरोलाजी, बर्न, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी शामिल हैं।
जिले में कुल परिवार – 243437
कुल सदस्यों की संख्या – 850510
आयुष्मान कार्ड धारक – 622352
कुल सूचीबद्ध अस्पताल – 30