अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में चल रहे गणेशोत्सव में फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, चित्रकला ,प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता, मूर्तिकला, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुजा समिति द्वारा बाल वर्ग के बच्चों हेतु गणेश थीम पर आधारित फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों ने गणेश भगवान जी की मनमोहक चित्र बनाकर अपनी-अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। सायं 8.00 बजे से फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों नें विभिन्न परिधानों में सज-संवरकर भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, अन्य महाप्रबंधकगण, पूजा समिति के सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। पुजा समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।