UP Top News Today: 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा में खेल और खेल-कूद की गतिविधियों को महत्व दिया गया है। धर्म के जितने भी साधन हैं वह स्वस्थ्य शरीर से ही संभव हैं और स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद की क्रियाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने अनेक कार्यक्रम विकसित भारत की संकल्पना के लिए प्रस्तुत किए थे। उसमें खेल और खेल-कूद की गतिविधियों को भी ध्यान में रखा गया। हर तबके का व्यक्ति इन आयोजनों के साथ जुड़ रहा है और वर्तमान में पेरिस में चल रहे पैरा ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरी दुनिया देख रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सपा नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह को बड़ी राहत देते हुए, पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने सम्बंधी फर्जी पोस्ट मामले में उनकी गिरफ़्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही न्यायालय ने यासर शाह को चेतावनी देते हुए ताकीद किया है कि वह भविष्य में सोशल मीडिया पर कोई सामग्री डालने को लेकर सतर्कता बरतें। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने यासर शाह की याचिका पर पारित किया। श्श्
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
Rain Alert: पूर्वी UP को उमस से मिलेगी निजात, 4 दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
पूर्वी यूपी को जल्द ही उमस से निजात मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण बने चक्रवती सिस्टम का पूर्वी यूपी पर आंशिक असर होगा। सोमवार से पूर्वी यूपी में हल्के काले बादल छा जाएंगे। अगले चार दिनों तक पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्के छीटें पड़ सकते हैं।
पुलिस किसी की जाति देखकर कार्रवाई नहीं करती, अखिलेश के आरोपों से DGP का इनकार
सुलतानपुर में लूट के एक मामले के आरोपी मंगेश यादव की पुलिस से मुठभेड़ में मौत पर विपक्ष के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सफाई दी है। प्रशांत कुमार ने अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, पुलिस किसी की जाति देखकर कार्रवाई नहीं करती। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि पुलिस जाति देखकर अपराधियों को मुठभेड़ में निशाना बना रही है।
मौसेरे भाई-बहन कार से कर रहे थे गांजे की तस्करी, चार गिरफ्तार; सरगना फरार
मुरादाबाद में मौसेरे भाई-बहन कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने छजलैट की रहने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा तस्कर गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो बिजनौर के और एक उत्तराखंड का रहने वाला है। आरोपी कार में गांजा रखकर तस्करी करते हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है।
रेप के आरोपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश, पुलिस ने बचाया
सोनभद्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां राबर्ट्सगंज कोतवाली के लोढ़ी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की सुबह दुष्कर्म का आरोपी पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। गनीमत यही रही कि समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया। उस पर पहले से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। युवक आरोप है कि उसे रेप के फर्जी मामले में फंसाया गया है।
हाथ में कलावा, माथे पर तिलक; आमिर ने राजा बनकर युवती से की दोस्ती, फिर होटल में…
आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर 15 साल की एक युवती से दोस्ती की। फिर एक गेस्ट हाउस में ले जाकर दुराचार किया। युवक हाथ में कलवा पहनाता था। साथ ही माथे पर टीका भी लगाता था। जिससे छात्रा को लगा कि युवक हिंदू धर्म का है और उससे मिलने लगी। आरोपित उसे गेस्ट हाउस लेकर जाता था।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इस टेस्ट में ‘पास’, कितना बचा काम, कब तक होगी ओपनिंग
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के दो खंड अक्टूबर में खोलने की तैयारी है। अक्षरधाम से खजूरी पुश्ता और खेकड़ा तक दोनों खंड का 97 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर लोड टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान कोई खामी नहीं मिली है।
महंत नृत्यगोपाल दास की हालत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष व मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास की हालत फिर बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में पुनः भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। इसके पहले वह जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए अयोध्या से मथुरा के लिए 24 अगस्त को रवाना हुए थे। मथुरा से पहले वह इंदौर नगर निगम की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लिया।
सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सपा नेता व पूर्व मंत्री यासर शाह को बड़ी राहत देते हुए, पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने सम्बंधी फर्जी पोस्ट मामले में उनकी गिरफ़्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही न्यायालय ने यासर शाह को चेतावनी देते हुए ताकीद किया है कि वह भविष्य में सोशल मीडिया पर कोई सामग्री डालने को लेकर सतर्कता बरतें।
दादी बार-बार करती थीं वीडियो कॉल, पोती की पति से हो गई रार; थाने पहुंची फरियाद
यह मामला यूपी के आगरा का है। एक साल पहले इस युवती की शादी हुई थी। यह युवती अपनी दादी की लाड़ली है। दादी को उसकी याद सताती है। युवती ने 70 वर्षीय दादी को वीडियो कॉल करना सिखा दिया था। वह दिन में कई बार पोती को वीडियो कॉल करने लगी। इस वजह से घर में पति-पत्नी के बीच रार हो गई। मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने काउंसलिंग के लिए दादी को भी बुलाया है।
कुट्टू के आटे में मिला चूहों का मलमूत्र-कीड़े, FSDA ने लिए थे नमूने
जन्माष्टमी पर ताजनगरी के लोगों ने जिस कुट्टू के आटे का सेवन किया था उसमें चूहे का मल-मूत्र और कीड़ों को पीस दिया गया था। इसके साथ ही कुछ दुकानदारों ने स्टार्च की भी मिलावट इस आटे में की थी। एफएसडीए की ओर से जन्माष्टमी पर लिए गए नमूनों की रविवार को आई रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है। शनिवार को मथुरा के सैंपलों से भी ऐसी ही रिपोर्ट मिली थी।