यूपी में इटावा पार होने के बाद दिल्ली -हावड़ा ट्रैक डाउन पर वंदे भारत का इंजन फेल होने से ट्रैक ठप हो गया। तीन घंटे तक ट्रैक ठप रहा। मालगाड़ी का इंजन लगाकर वंदे भारत को लूप लाइन पर खड़ा करके ट्रैक को क्लियर किया गया। इस बीच शताब्दी, नीलांचल समेत एक दर्जन ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ीं। उधर, परेशान यात्रियों ने भरथना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक का घेराव करके नाराजगी जतायी।
ट्रेन नंबर 22436 नई दिल्ली बनारस वंदे भारत ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह 8.50 पर पास हुई। यहां से ट्रेन के जाने के बाद भरथना पार करते ही आउटर पर पहुंचकर इंजन फेल हो गया और ट्रेन मेन ट्रैक पर खड़ी हो गयी। इससे पीछे आ रहीं ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। वीआईपी ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर सराय भूपति स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाकर वंदे भारत को मेन ट्रैक से हटाकर पीछे लाकर लूप लाइन पर भरथना स्टेशन पर खड़ा किया गया। तब 12 बजे मेन ट्रैक शुरू हो सका। लेकिन वंदे भारत का इंजन ठीक नहीं हुआ। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भरथना पर पहुंचकर नाराजगी जताई।
लगभग दो घंटे बाद यात्रियों को इस ट्रेन के पीछे खड़ी नई दिल्ली अयोध्या वंदे भारत व नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी से यात्रियों को कानपुर भेजा गया। ट्रेन में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी सवार हैं। पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी के चलते रेल ट्रैक बाधित रहा।