केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने पहली बार 39481 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करना होता है, इसलिए फॉर्म को बड़ी सावधानी से भरना होगा। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनवरी 2025 तक हाईस्कूल पास 18 से 23 साल के अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फीस 15 अक्टूबर की रात 11 बजे तक जमा होगी। सबसे पहले फॉर्म को भरते समय खास सावधानी बरतनी होगी, जरा सी लापरवाही से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। आयोग आपको ऑनलाइन आवेदन पत्रों में करेक्शन के लिए पांच नवंबर से सात नवंबर की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा, लेकिन हमें पहले से ही सावधानी से फॉर्म भरना है। आइए जानते हैं फॉर्म भरते समय किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
फॉर्म भरते समय अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको ओटीआर भरना होगा, जिसे वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कहते हैंं। जो पहले फॉर्म भर चुके हैं, उनके पास लॉग इन ऑप्शन आएगा। ओटीआर जैसे ही भर देंगे तो आपकी सामान्य जानकारी फॉर्म में अपने आप आने लगेंगी। इसके बाद नेक्स्ट और सेम करें फिर अगला पेज पर जाना होगा। यहां आपको हायर एजुकेशन के कॉलम भरना है। इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि जो क्लास आपने पास कर ली हो वहीं भरें। अगर ग्रेजुएशन कर रहे हैं,तो फिलहाल हायर एजुकेशन में इसे न भरें। इसमें वहीं तक क्लास भरें जिसके पास का सर्टिफिकेट आपके पास हो। आपको बता दें कि 10वीं के सर्टिफिकेट के हिसाब से ही सारा फॉर्म भरा जाता है। इसमें 10वीं का पासिंग ईयर रोल नंबर, पर्सेंटेज आदि सभी भरा जाएगा।
पोस्ट चुनने और फोटो को सावधानी से भरें
ये भर्ती बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी आदि में होती है, केवल भर्तियों की संख्या को न देखें, इन पोस्ट के बारे में अच्छे से पढ़ें, कौन सी पोस्ट आपको सूट करेगी, इसकी जानकारी लें, तभी पोस्ट को चुनें।
फोटों फ्रंट की हो और ब्राइट हो
फोटो प्लेन बैक ग्राउंड की होनी चाहिए, इसके पीछे कोई बैकग्राउंड नहीं होना चाहिए। मसलन पीछे घर या कोई आकृति न हो। पीछे प्लेन बैकग्राउंड होना चाहिए। फ्रंट फोटो होनी चाहिए। साइड फोटे नहीं होनी चाहिए। फोटो में चश्मा नहीं होना चाहिए। ब्राइट होनी चाहिए। जितना बताया गया हो उतनी साइज की हो। इसके अलावा सिग्नेचर के लिए ध्यान रखना है कि जितना बॉक्स दिया है उसका 80 फीसदी एरिया सिग्नेचर से कवर होना चाहिए। इससे बाहर न जाए। इसका अर्थ है न ही छोटे सिग्नेचर करने हैं और न ही बड़े करने।