iQOO के नए फोन का इंतजार आखिरकाम अब खत्म हुआ. कंपनी के दो लेटेस्ट फोन आईकू Z9s Pro 5G और आईकू Z9s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन क्वालकॉम और मीडियाटेक से लैस है. कंपनी के दोनों लेटेस्ट फोन iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G एंड्रॉइड 14 पर काम करते हैं. कंपनी ने iQOO Z9s Pro 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी है, और दूसरी तरफ iQOO Z9s5जी को ग्राहक 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 387ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.77-इंच फुल-HD+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन हैएंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं. iQOO Z9s Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जबकि iQOO Z9s 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC पर काम करता है, और दोनों फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम है.
कैमरे के तौर पर iQOO ने दोनों स्मार्टफोन को Sony IMX882 सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे दिए हैं. बेस मॉडल में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है, जबकि प्रो मॉडल में am f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है. सेल्फी के लिए, iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G दोनों में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों नए में कंपनी ने 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी है.
पावर के लिए दोनों फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जाती है. लेकिन इसके प्रो मॉडल को 80W फ्लैशचार्ज सपोर्ट और बेस मॉडल को 44W पर चार्ज किया जा सकता है. इन फोन में कनेक्टिविटी के तौर पर 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
कीमत नहीं है ज्यादा
भारत में iQOO Z9s Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः 26,999 और 28,999 रुपये है. इसकी बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी.
दूसरी तरफ iQOO Z9s 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं इसके 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 21,999 है और 12GB+256GB की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 14:50 IST