बीजपुर। ग्राम पंचायत सिंदूर के प्राथमिक विद्यालय मुंगहवा परिसर में एक कंपनी के सीएसआर मद से एक संविदाकर की तरफ से कराए जा रहे किचन शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया।
ग्रामीण चरकु, छोटेलाल, आनंद, पार्वती, रविंद्रनाथ, संधारी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार सहित अन्य ने घटिया किस्म की बालू, सीमेंट, स्क्रैप पोल व पाइप जोड़ कर बना रहे स्ट्रेक्चर को देख रविवार को भड़क गए। उन्होंने बताया कि कई बार इसको लेकर अवगत कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आसपास का लोकल बालू, लोकल कंपनी की सीमेंट व स्क्रैप पोल पाइप को जोड़ कर स्ट्रेक्चर तैयार किया जा रहा है, जो कभी भी आंधी तूफान में गिर सकता है। इस संदर्भ में पीआरओ रोशन कुमार ने बताया कि घटिया किस्म की मैटीरियल से निर्माण नहीं करना है। पोल पाइप की साइज मानक के अनुसार लगाना है। जांच कर निर्माण में सुधार कराया जाएगा।