मुरादाबाद में पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमा वापस न लेने पर धामपुर निवासी युवक ने महिला की फर्जी आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करनी शुरू कर दी। आरोप है कि अप्रैल से वह लगाकार फोटो वायरल करके पीड़िता को बदनाम कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव खदाना निवासी शुभम चौधरी अप्रैल माह से लगातार उसकी फोटो वायरल कर रहा था। जिस संबंध में अमरोहा नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार्जशीट भी लगा दी है। उसकी जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट भी हो चुका है कि शुभम चौधरी ही फर्जी अश्लील फोटो बनाकर वायरल की थी। उस मुकदमे में समझौते के लिए आरोपी और उसके परिजन लगातार दबाव बना रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद आरोपी शुभम चौधरी लगातार उसकी फर्जी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जिससे समाज में उसकी बहुत बदनामी हो रही है। पीड़िता ने इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
मामले में एसएसपी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए थे। साइबर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शुभम चौधरी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।