ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को ओबरा सी तापीय परियोजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों से निरंतर कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन क्षमता को बनाए रखने की बात कही।
प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत उत्पादन निरंतर बनाए रखा जाए, जिससे कि जनमानस को विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे हैं अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निरंतर कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन की क्षमता को बनाए रखना है। इस दौरान ओबरा सी तापीय परियोजना के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने मंत्रीजी को अवगत कराया की ओबरा सी की एक इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। दूसरी इकाई से भी विद्युत उत्पादन के लिए कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही दूसरी इकाई से भी विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा, ओबरा डी की दो यूनिट लगाने की प्रक्रिया चल रही है इस मौके पर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी डॉ यशवीर सिंह, एसके सिंह, इंजीनियर राजकुमार, देवेश गुप्ता, दिवाकर स्वरूप, एसके आदि मौजूद रहे।