सोनभद्र। विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की मासिक बैठक रविवार को धर्मशाला विश्वकर्मा नगर राबर्ट्सगंज में जिलाध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिमसें भगवान श्रीराम की अयोध्या में स्थापित मूर्ति का स्क्रैच बनाने वाले काशी विद्यापीठ वाराणसी के सुनील कुमार विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष ललित कला संकाय को प्रदेश सरकार की तरफ से ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई।
समाज के छात्र-छात्राओं के शिक्षा दीक्षा के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान करने, समाज को एकजुट बनाने तथा 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाये जाने एवं समाज के लोगों की तरफ से विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण का आह्वान किया गया। 17 सितंबर को अपने-अपने घरों पर विश्वकर्मा पताका फहराने तथा अपने-अपने घरों को दीपक से सजाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर शंभू विश्वकर्मा, राम दुलारे विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, अंगद विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, बच्चा प्रसाद, बबंदर विश्वकर्मा, रामनिवास शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, छोटे लाल विश्वकर्मा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विश्वकर्मा वीके शर्मा ने किया।