यूपी के 755 स्कूलों में चारदीवारी के लिए बजट जारी हो गया है। शासन ने कुल 230.89 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। जिसमें पहली किस्त के रूप में 115.44 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 30 अगस्त को बजट जारी किया है। प्रतापगढ़ के 37, हरदोई के 35, लखीमपुर खीरी के 30 और रायबरेली के 30 स्कूल शामिल हैं।
प्रयागराज जिले के आठ स्कूलों की बाउंड्री के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक का बजट जारी हुआ है। 1962 में स्थापित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फूलपुर की चारदीवारी के लिए 31.19 लाख रुपये मिले हैं। यहां 845 छात्राएं अध्ययनरत हैं। 1980 में निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज सुरुवादलापुर में 564 मीटर बाउंड्री के लिए 33.70 लाख, 1980 से संचालित राजकीय इंटर कॉलेज बेरी मांडा के लिए 23.61 लाख, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारीबारी के लिए 21.67, 2016 में स्थापित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरांव के लिए 14.49 लाख, 2011 से संचालित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदौत फूलपुर के लिए 8.81 लाख की राशि जारी हुई है। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवनिया मेजा के लिए 13.43 लाख और पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर बहरिया के लिए 5.95 लाख रुपये मिले हैं।