दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर शुक्रवार को यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और वे इटली के पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल का टिकट कटाया। सिनर ने ब्रिटिश के उभरते सितारे जैक ड्रेपर को सीधे सेटों में 7-5, 7-6(3), 6-2 से हराया था। वहीं, मेजबान अमेरिका के धाकड़ प्लेयर टेलर फ्रिट्ज ने पांच सेटों के कठिन मैच के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दोनों की भिड़ंत अब मेंस सिंगल्स यूएस ओपन 2024 के फाइनल में होनी है। ये मुकाबला आज यानी रविवार 8 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच रात को साढ़े 11 बजे शुरू होगा।
मैच के बाद जैनिक सिन ने कहा था, “यह एक बहुत ही कठिन मैच था। मैं बस मानसिक रूप से वहां रहने की कोशिश कर रहा था। ड्रेपर को हराना आसान नहीं था।” यदि सिनर फाइनल जीतते हैं, तो वह एक ही सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों जीतने वाले इतिहास के चौथे मेंस खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने साथी अमेरिकी फ्रांसिस टियाफो को रोमांचक मुकाबले में 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया। इसके लिए उन्होंने तीन घंटे और 18 मिनट तक संघर्ष किया और दमदार वापसी की।
2006 के बाद से यूएस ओपन मेंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने वाले वे पहले स्थानीय खिलाड़ी थे। फ्रिट्ज ने आंसुओं के साथ कहा, “यही कारण है कि मैं इतनी कड़ी मेहनत करता हूं। मैं यूएस ओपन के फाइनल में हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है और मैं इसमें अपना सब कुछ देने जा रहा हूं।” फाइनल मुकाबला न्यूयॉर्क शहर के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला जाएगा। जैनिक सिनर के सामने एक के बाद एक यूएसए के खिलाड़ी आ रहे हैं। अपने अभियान की शुरुआत में वे मैकेंजी मैकडोनाल्ड से भिड़े थे, जबकि दूसरे और चौथे दौर में क्रमशः उनको एलेक्स मिशेलसन और टॉमी पॉल के खिलाफ खेलना पड़ा। अब एक और अमेरिकी खिलाड़ी उनके सामने फाइनल में है।