शनिवार, 21 सितंबर 2024 तक यहीं रहेंगे. इस गोचर के प्रभाव चुनिंदा राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.
Mercury Transit Into Leo : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इंसान के जन्म के साथ ही कुछ ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर कुंडली बनती है जो आपके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताती है. वहीं इसमें ग्रहों की बड़ी भूमिका होती है. जिनकी दिशा या दशा बदलने पर सभी राशि के जातकों पर कोई ना कोई प्रभाव जरूर दिखाई देता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार बुध ग्रह ने 4 सितंबर की सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है. इसके बाद वह 23 सितंबर 2024 तक इस राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं 4 सितंबर के बाद बुध 14 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और शनिवार, 21 सितंबर 2024 तक यहीं रहेंगे. इस गोचर के प्रभाव चुनिंदा राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. मेष राशि
यह गोचर मेष राशि वाले जातकों के लिए लाभप्रद रहने वाला है. इस समय में आपकी उन्नति के योग बन रहे हैं. यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे तो अब आपको इससे निजात मिलने वाली है. इसके अलावा आपके परिवार वालों से रिश्ते और भी मजबूत होंगे.
यह भी पढ़ें – देवगुरु बृहस्पति को प्रिय हैं ये 2 राशियां, गुरु की कृपा से जीवन में कभी नहीं होती धन की कमी, ये सरल उपाय बदल देंगे किस्मत
2. कर्क राशि
आपके लिए भी बुध का गोचर शुभ होने वाला है. खासतौर पर इस समय में आपको आर्थिक रूप से फायदा हो सकता है. यदि आप कारोबारी हैं तो इस समय में आपका व्यवसाय और भी अधिक बढ़ने वाला है. वहीं प्रेमी इन दिनों में सुखमय जीवन जीने वाले हैं और रोमांश का अहसास भी होगा.
यह भी पढ़ें – मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं तुलसी, भादो में पूजा के साथ इन 4 चीजों को करें अर्पित, खत्म होगी धन से जुड़ी समस्या
3. मीन राशि
यदि आपके जीवन में लंबे समय से कोई परेशानी चली आ रही थी तो यह गोचर इन सभी समस्याओं को खत्म करने वाला है. वहीं विद्यार्थियों को इस समय में अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा यदि आप नौकरी की तलाश में थे तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 10:20 IST