Free Prepaid Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। वर्तमान कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाया जाएगा। जबकि, नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर मीटर का मूल्य वसूला जाएगा। वहीं, बिजली दर पर 2 प्रतिशत की छूट (रिबेट) भी दी जाएगी। यदि उपभोक्ता 1000 रुपये का मीटर रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें 1020 रुपये का बैलेंस मिलेगा। वर्तमान में जिन उपभोक्ताओं के घर मीटर लगाए गए हैं उन्हें पोस्ट पेड की सुविधा दी गई है। प्रीपेड व्यवस्था लागू होने के बाद उन्हें छूट का लाभ मिलेगा।
मिलेंगी दस तरह की सुविधाएं
उधर, पावर कारपोरेशन ने ‘स्मार्ट मीटर अनेक समस्याओं का हल उपभोक्ता सेवा को मिलेगा बल’ स्लोगन जारी करते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों पर 10 सुविधाएं मिलने का दावा किया है। उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। हर महीने की रीडिंग से मुक्ति मिल जाएगी। बिजली बिल पर ब्याज या लेट फीस नहीं लेगी। किरायेदार और मकान मालिक के बीच बिजली बिल को लेकर विवाद पर अंकुश लग जाएगा। भारी बकाया से भी राहत मिलेगी। बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च के जरिए स्वयं पर नियंत्रण कर सकेंगे। फाल्ट आने या सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी मिलेगी। वाराणसी क्लस्टर में पहले चरण में 25 हजार मीटर लगाने का लक्ष्य है।
फिर शुरू होगा ‘फोन घुमाओ अभियान’
पावर कारपोरेशन फिर ‘फोन घुमाओ अभियान’ शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। अभियान में अभियंता उपभोक्ताओं को फोन कर बकाया जमा करने की याद दिलाएंगे।