म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के हरहोरी गांव में हिंदी फिल्म गोलू गप्पी और चरखी चोर की शूटिंग का शनिवार को गणेश चतुर्दशी के अवसर पर पूजा पाठ के साथ शुरू किया गया। गांव में फिल्म शूटिंग के लिए सेनापति यादव के घर को फिल्मसिटी का रूप में तैयार किया गया है। पूरा घर स्टूडियों बन गया है। खुद उस घर में रहने वाले सेनापति के परिवार अपना ही घर देख भौचक हो जा रहे है। सेनापति के आस पड़ोस के बच्चे और किशोर भी दरवाजे और खिड़की से घर को निहार रहे है। बच्चों को यह नही पता कि फिल्म शूटिंग होगी। उन्हे लग रहा है कि घर में कोई आयोजन है और लोग इसीलिए जुटे है। वही फिल्म निर्माण से जुड़े निर्माता, निर्देशक, सह निर्देशक, कास्टिंग निर्देशक और कलाकार पूजा पाठ और फिल्म मुहूर्त में शामिल हुए। फिल्म निर्देशक राहुल पवार और अनुराग मौर्या ने बताया कि यह क्षेत्र और प्राकृतिक सौंदर्य हमारे साथी कलाकारों को बहुत आकर्षित कर रहा है। बताया कि देश में बहुत से स्थानों पर जाना हुआ, लेकिन यहां कि प्रकृति बहुत अलग है यहां के लोग भी भारतीय संस्कृति और प्रकृति के साथ जी रहे है। लोग सीधे साधे और मानवता वादी है। रविवार से फिल्म की शूटिंग कहानी के अनुरूप होगी। इस दौरान अनुराग मौर्या के परिवार के लोग भी पूजा पाठ में शामिल हुए। इस मौके पर आशीष सिंह बिट्टू, पूर्व बीसीसी अशोक दुबे, जयनारायण मौर्या, संजय मौर्या, राजेश्वर, बाबू राम मौर्या आदि मौजूद रहे।