सोनभद्र, संवाददाता। प्रभारी राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क (पंजीयन) रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को कलेक्टे्ट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। सरकारी अस्पतालों में एमआर को टहलते पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने शासन की योजनाओं से पात्रों तक शत-प्रतिशत लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया।
प्रभारी राज्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत छुटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों को इलाज के साथ ही दवा की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान औषधि जन केन्द्र खोले जाए। कहा कि सरकारी अस्पतालों में एमआर टहलते हुए न दिखायी पड़ें। यदि सरकारी अस्पताल में एमआर टहलते हुए पाये जाये, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। खाद की उपलब्धता किसान बन्धुओं को पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। किसान सम्मान निधि योजना से अब तक जो लाभार्थी लाभान्वित नहीं हो सके है, उनके कागजात की त्रृटियों को सुधार करते हुए उन्हें किसान सम्मानित निधि योजना से लाभान्वित किया जाए। कहा कि जिले के वाराणसी-शक्तिनगर मार्गों पर समूह की महिलाओं के माध्यम से ढाबा व रेस्टोरेन्ट खुलवाया जाये, जिस पर श्रीअन्न से बने उत्पाद की बिक्री की जाये तथा इसके लिए समूह की महिलाओं को प्रेरित किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी एवं ग्रामीण, कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार 17 प्रकार के रोजगार करने हेतु युवक-युवतियों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में चलो रोजगार करें, अभियान चलाये। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाए। खनन क्षेत्रों में किसी प्राइवेट व्यक्ति की भूमि पर अवैध तरीके से खनन न होने पाए। उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, विधायक घोरावल डा अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलागुप्ता, सीडीओ सौरभ गंगवार, एसपी डा यशवीर सिंह, एडीएम न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव, एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उप्र रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को ओबरा में नवसृजित निबंधक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संकल्प है कि सरकार की सुविधा जनता के द्वार तक पहुंचे। इस सुविधा को जनता के द्वार तक पहुंचाने के लिए आज ओबरा तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। अब ओबरा तहसील क्षेत्र के निवासियों को रजिस्ट्री की सुविधा तहसील में ही मिलेगी। ओबरा तहसील के भवन की अनुमति प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गई है, इसका भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और जनमानस को एक छत के नीचे ही सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी। प्रदेश सरकार ने आदिवासी समाज के लोगों को जनपद के अंदर वन क्षेत्रों में महुआ और चिरौंजी बीनने पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। जिले में इन्वेस्टर्स द्वारा भारी संख्या में इन्वेस्ट किया जा रहा है, जिससे जनपद में रहने वाले जनमानस को रोजगार की सुविधा जनपद में ही मिलेगी। इस मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गौंड़, डीएम बीएन सिंह, एसपी डा यशवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
उपनिबन्धक कार्यालय ओबरा के उद्घाटन समारोह में आये प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा की अगुवाई में तेलगुड़वा-कोन-विंढमगंज मार्ग की जर्जर हालत को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। क्षेत्र के लोगों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि इस सड़क की हालत दयनीय होने से लोगो को जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले मरीज दम तोड़ दे रहा है। यही नही लोगो को तहसील ब्लाक जिला मुख्यालय इसी सड़क से आना जाना होता है। इस सड़क का निर्माण 13 वर्ष पूर्व हुआ था। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, शुशील चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर, महगू राम, ग्राम प्रधान, सन्तोष पासवान, विनोद कुमार, भोजराज, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।