सोनभद्र। मुख्य अभियन्ता (वितरण), मिर्जापुर क्षेत्र, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल, सोनभद्र एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज के उपस्थिति में जिले में स्मार्ट मीटर लगाने वाली फर्म जीएमआर के आपरेशनल हेड शैलेन्द्र सिंह व सुधीर सिंह ने शनिवार को विकास भवन में सीडीओ सौरभ गंगवार से मिलकर स्मार्ट मीटर के बारे में अवगत कराया। सीडीओ को अवगत कराते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से संचालित आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दो चरणों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत, बिलिंग प्रक्रिया सरल, मोबाइल की तरह आसानी से रिचार्ज, रीयल टाइम डाटा तथा आटोमेटीक रीडिंग की सुविधा से परिपूर्ण होंगे, उपभोक्ताओं के लिए पूर्णत: सुविधाजनक है। इसलिए जनपदवासी स्मार्ट मीटर के प्रतिस्थापन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।