सोनभद्र, संवाददाता। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या के तीसरे दिन भी कोई कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को राबर्टसगंज कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि तीन दिन बाद भी महिला अधिवक्ता के हत्या के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे शासन-प्रशासन के प्रति अधिवक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ता के हत्यारों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कठोर दंडात्तक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मृतक महिला अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ रूपये आर्थिक सहायता दिलाया जाए। उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। मांग किया कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है, वह समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लम्बित है, उसे शीघ्र विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाय। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र महिला अधिवक्ता के हत्यारों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर सोबाए अध्यक्ष पूनम सिंह, राजीव सिंह गौतम, डिबाए अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, महामंत्री सलीम कुरैशी, रमेश देव पाण्डेय, सुरेंद्र पांडेय, सत्यदेव पाण्डेय, महेंद्र प्रसाद, रोशन लाल यादव, धीरज पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, सुशीला वर्मा, आकृति निभया, गीता गौर, आरती पांडेय, आशा, दिव्य ज्योति, रमेश, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।